झांसी। आज भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित पंकज रावत पर हुए हमले की निन्दा की ओर कहा कि प्रदेश पर सरकार का नहीं गुण्डांे का राज चला रहा है, पुलिए चैकियां भी सुरक्षित नहीं।इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था गुण्डों, माफियों व मवालियों के हाथों में आ चुकी है सरकार का कंट्रोन प्रशासन से समाप्त हो चुका है। रावत ने कहा कि आज प्रदेश पर उन लोगों को शासन चला रहा है जिसे समाप्त करने के लिए लोगों को बीजेपी की सरकार बनाई थी लेकिन यह सरकार भी पूर्ववर्ती सरकार की याद रही है।रावत ने बताया कि आशिक चैराहे पर स्थित गल्र्स स्कूल के पास दर्जनों मवाली व हिस्ट्रीशीटर लड़के पढ़ने आने वाली लड़कियों पर कमेन्ट करते है कई बार राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें ऐसा करने व पुलिस में शिकायत करने को कहा इससे यह हिस्ट्रीशीटर रंजिश मानने लगे। 27 जुलाई की रात 8 बजे जब रा अध्यक्ष मंदिर से दर्शन कर अपने घर जा रहे तभी उन्हीं लड़कों में से कुछ ने पहले अध्यक्ष को टक्कर मारी फिर गाली गलौज करने लगे जब रा. अध्यक्ष ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो वे लड़के आदतन अपराधी की तरह रा. अध्यक्ष को मारने लगे आसपास के लोगों ने उन्हें बचाया।चैकी इंचार्ज को दिया धक्का-जब चैकी इंचार्ज ने आकर रा. अध्यक्ष को बचाने को प्रयास या तो कुछ लड़के भाग गये और कुछ लड़कों को चैकी इंचार्ज की मदद से रा. अध्यक्ष ने कुछ लड़कों को पकड़ लिया और चैकी ले आये चैकी में भी दर्जन से अधिक लड़कों ने चैकी इंचार्ज को धक्का देकर अपराधियों को ले जाने की कोशिक की जिस पर रा. अध्यक्ष वहीं धरने पर बैठ गये।रा. ने कहा कि जिस तहर से गुण्डों को आश्रय दिया जा रहे है सभ्य समाज के लिए निंदनीय है। अपराधियों की जगह जेल है न कि खुला वातावरण। इस दौरान दया नंद रावत, आशुतोष द्विवेदी, आनंद तिवारी, प्रभात रावत, एनपी सिंह, अमित यादव, जय किशन गोस्वामी, राजेश तिवारी, राकेश सिरौठिया, राकेश खेर, आनन्द मुदगल, राजेश तिवारी, धरन शर्मा, राकेश सांडिल्य, नरेश चन्द, आदि दर्जनांे कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






