
झांसी। क्षेत्र में हो रही गंदगी और जलभराव को लेकर सफाई कराने के लिए आज नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुआ बताया कि गली मोहल्ला में नाली का गंदा पानी भर जाने के कारण मोहल्ले में रहने रहने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा नाली का पानी रोड पर आ जाने के कारण क्षेत्र के लोगो को बीमारियों उत्पन्न हो रही मां दुर्गा की प्रतिमा विराजमान के लिए जलभराव के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा वही पचौरी मंदिर के बगल से नाला बना हुआ है जोकि पार्षद निवास के बगल से तलैया मुहल्ला से आगे को और मिला दिया जाता है तलैया मस्जिद के बगल से काफी समय से सफाई कार्य नही हुआ कुये मे कचरे जमा होने के कारण पानी दूषित हो रहा है जिससे वहाँ के क्षेत्र में निवास करने वाले जनमानस को काफी गन्दगी एवं अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
रिपोर्ट – राहुल कोष्टा






