झांसी। उच्च न्यायालयों में चल रही न्यायधीशों के रिक्त पदों की भर्ती को पूरी कराने के लिए डॉक्टर अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ भारत के तत्वावधान में चलाए जा रहे धरना प्रदर्शन के तहत आज जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति सहित भारत सरकार को ज्ञापन भेजा। मंगलवार को कचहरी परिसर में डॉक्टर अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में राष्ट्रीय सह संयोजक एडवोकेट चंद्रभान आदिम, वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष दोहरे के नेतृत्व में चलाए जा रहे धरना प्रदर्शन के दौरान आज दोपहर को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन दिया। जिसमे मांग करते हुए बताया कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं देश के सभी उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की कमी है। जिसे जल्द से जल्द पूरा कर उनके रिक्त पदों पर भर्ती की जाए। साथ ही ज्ञापन में ग्यारह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति, मुख्यायधीश भारत संघ नई दिल्ली, मुख्य न्याय मूर्ति इलाहाबाद प्रयागराज, कानून मंत्री भारत सरकार के नाम जिलाधिकारी को सौंपा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






