
झांसी। झांसी जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को तय समय पर निष्पक्ष कराने ओर वर्तमान अध्यक्ष, सचिव की सदस्यता बहाल करने के साथ साथ एल्डर्स कमेटी के चेयर मैंन को वृद्धावस्था होने पर हटाने का आदेश जारी कर दिया गया है। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य/पूर्व चेयर मैंन हरिशंकर सिंह ने एक पत्र जारी करते हुए बताया कि झांसी जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ओर केपी श्रीवास्तव की सदस्यता बहाल करते हुए उन्हें तय समय पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने का आदेश जारी किया गया। साथ ही जिला अधिवक्ता संघ के एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन प्रकाश नारायण को वृद्धावस्था देखते हुए तत्काल प्रभाव से पद से हटाकर वरिष्ठ अधिवक्ता को चेयरमैन बनाने का आदेश जारी कर बताया कि ताकि जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव समय से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण हो सके।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


