
झांसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सदस्य, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी द्वारा जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत युवा कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण किया और प्रधानमंत्री जी द्वारा किए जा रहे जन कल्याणकारी कार्यों से आमजनमानस को अवगत कराया तथा उपस्थित लोगों को मिष्ठान एवं फल भी वितरित किए।
इस दौरान सदस्य द्वारा गरौठा विधानसभा स्थित मोठ क्षेत्र में शीतला माता मंदिर पर अस्वस्थ गाय माता को तत्काल उप जिलाधिकारी, मोंठ के सहयोग से नजदीक की गौशाला पहुंचाया, जहां पर गौमाता को तत्काल उपचारित किया गया। मौके पर सदस्य ने कहा कि सरकार की मंशा है कि गायों की देखरेख में किसी प्रकार की हीलाहवाली ना हो और हाइवे पर पीड़ित गायों को विभागीय अधिकारी तुरंत संरक्षण प्रदान कर उपचार करें।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा



