Home Uncategorized मतदेय स्थलों की सूची को अन्तिम रुप देने हेतु बैठक 18 नवम्बर...

मतदेय स्थलों की सूची को अन्तिम रुप देने हेतु बैठक 18 नवम्बर को

62
0

झांसी। अपर जिलाधिकारी (प्रशा०)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने अवगत कराया है कि जनपद के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 222 बबीना, 223-झांसी नगर, 224-मऊरानीपुर (अ०जा०) एवं 225-गरौठा के विद्यमान मतदेय स्थलों में जहां 1200 से कम मतदाताओं की संख्या थी, उनका सम्भाजन किया जाना प्रस्तावित किया गया है, जिसके अन्तर्गत आलेख सूचियां दिनांक 17 नवम्बर 2025 तक सुझाव/आपत्ति आमंत्रित की गयी थीं। नियत अवधि में प्राप्त होने वाले सुझाव/आपित्तयों के नियमानुसार निस्तारण उपरान्त आलेख सूची एवं सुझाव/आपत्तियों तथा मतदान स्थलों की सूची को अन्तिम रूप देने हेतु सांसद, विधायकगण, समस्त अध्यक्ष मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्जीय राजनैतिक दलों के साथ बैठक जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 18 नवम्बर 2025 को पूर्वान्ह 11ः30 बजे स्थान नवीन सभागार, कलैक्ट्रेट, झांसी में बैठक आहूत की गयी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here