झांसी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में राजनैतिक दलों एवं उनके प्रत्याशियों के निर्वाचन में व्यय किये जाने हेतु स्थानीय बाजार की दरें निर्धारित किये जाने हेतु समिति से दरें प्राप्त हुयी हैं। जिसके क्रम में इस कार्यालय के पत्र संख्या 1141/ उन्तीस दिनांक 05 फरवरी, 2024 के 9 फरवरी तक दावें / आपत्तिया आमंत्रित की गयी थी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी झांसी अरुण कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के अन्तर्गत स्थानीय दरों को अन्तिम रूप दिया जाना है। जनपद स्तर पर गठित समितियों से प्राप्त दरों के निर्धारण / अन्तिम रूप दिये जाने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 13 फरवरी को 12.30 बजे गांधीसभा कक्ष कलैक्ट्रेट, झासी में बैठक आहूत की गयी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






