झांसी। तीन दिन पूर्व मां से झगड़ा करके निकले एक विक्षिप्त युवक का आज संदिग्ध अवस्था लहू लुहान पड़ा मिला। उसके गले पर चोट का निशान होने पर उसे पुलिस ने उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।जानकारी के मुताबीक आज बबीना थाना क्षेत्र की भेल चौकी पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में आरा मशीन के पास एक युवक लहू लुहान अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। युवक के गले पर चोट के निशान थे। बबीना थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया की युवक का नाम बलवीर है। तीन दिन पूर्व वह मां से शादी न कराने को लेकर झगड़ा कर घर से चला गया था। युवक का मानसिक संतुलन ठीक नही है, वह नशे का आदि है। उन्होंने बताया कि संभवत युवक ने खुद ही अपने गले पर चोट लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






