Home उत्तर प्रदेश रोज़ा अफ्तार कराकर मीडिया क्लब ने की एकता मिशाल कायम

रोज़ा अफ्तार कराकर मीडिया क्लब ने की एकता मिशाल कायम

29
0

झांसी। हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतिक मानी जाने वाली महारानी लक्ष्मी बाई की कर्मभूमि झांसी में आज भी गंगा जमुना की तरह सद्भावना बहती है। रमजान के पवन पर्व पर झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में अध्यक्ष मुकेश वर्मा के नेतृत्व में कपूर टेकरी कब्रिस्तान के पास रोजा आफतार पत्रकारों कराया। जिसमे सभी पत्रकार साथियों सहित रोजेदारों ने भाग लिया। सभी मुस्लिम भाइयों ने मीडिया क्लब और पत्रकारों द्वारा कराया गया रोजा आफतर पर मीडिया क्लब के सभी पत्रकारों को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा रोजा आफ्तर कराकर मीडिया क्लब में हिंदुमुस्लिम एकता की मिशाल कायम की है। इस दौरान पत्रकार रानू साहू, अमित रावत गोलू महाराज, राहुल उपाध्याय, मोहम्मद कलाम कुरेशी, मोहम्मद फारुख भाई, रोशन खान, कमर कुरेशी, सूफी स्लीम उर्फ नोसी मिया, हैदर कुरेशी, शाहिद कादरी, जमीन अहमद, जमाल अहमद, अफजल हुसैन, छोटू कुरेशी, आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here