झांसी। सबका साथ सबका विकास ट्रक व्हील मैकेनिक यूनियन का बड़े उल्लास के साथ ईद मिलन हुआ होली मिलन समारोह संपन्न हुआ समारोह के मुख्य अतिथि चौधरी मुस्लिम कुरैशी एडवोकेट एवं विशेष स्थिति रेहान खान जिला मोहम्मद कलाम कुरैशी राष्ट्रीय सचिव कुरैश कॉन्फ्रेंस रहे सभी अतिथि गणों का स्वागत व सम्मान किया गया ईद मिलन समारोह के दौरान मैकेनिक यूनियन के सदस्यों द्वारा संकल्प लिया है कि हम संगठित होकर अपने हक की लड़ाई लड़ाई के और हर हाल में अपने बच्चों को शिक्षा की ओर ले जाएंगे अतिथि गणों ने अपने विचार रखें रियान खान ने कहा हमें जरूरत है हर मजलूम का साथ देना चाहिए लोगों की मदद के लिए संगठन के लोगों को एकजुट होकर आगे आए हमारी जहां भी जरूरत पड़े हम आपकी सेवा के लिए तैयार हैमोहम्मद कलाम कुरैशी ने कहा सबका साथ सबका विकास ट्रिक v4 व्हील यूनियन के नए संगठन को ईदगाह होली मिलन के शुभ अवसर पर बहुत-बहुत मुबारकबाद के साथ संग्रहित होकर संगठन को आगे बढ़ाएं मिस्त्री भाइयों की जो भी समस्या है हम उनकी समस्याओं के लिए 24 घंटे सेवा में रहेंगे अपने बच्चों को अच्छी परवरिश देकर शिक्षा की ओर ले जाना चाहिए जिससे टेक्नोलॉजी जैसे दौर में इंजीनियर बनकर आपका नाम रोशन करें और देश का नाम रोशन करें हर हाल में शिक्षा जरूरी है बाबू पठान ने फैसल कुरैशी भी संगठन का हर संभव मदद करने की मांग की इस दौरान शौकत अली अध्यक्ष हैदर कुरैशी बॉबी खान चुना मिस्त्री इसरार भाई इदरीश भाई आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






