झांसी। व्यापार हित में कार्य करने पर मुर्गा मछली/ बस स्टेंड व्यापारियों ने महापौर और व्यापारी नेता का सम्मान करते हुए लड्डुओं से तुलादन किया।सोमवार को व्यापारी अनिल सुडेले, एके सोनी, बीके पांडे, दिनेश जोशी, संजय शर्मा, रवि वर्मा, चिरंजीवी सेन सहित मछली मुर्गा मार्किट, बस स्टेंड मार्किट व्यापारियों ने सम्मान समारोह इलाईट चौराहे पर आयोजित किया। जिसमें नगर निगम द्वारा व्यापारियों के हित में किए गए कार्यों पर महापौर बिहारी लाल आर्य, जय बुंदेलखंड व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विजय जैन का हार माला पहनाकर स्वागत करते हुए लड्डुओं से उनका तुलादन किया। इस दौरान महापौर और व्यापारी नेता ने सभी व्यापारियों को आश्वाशन दिया कि व्यापार हित के लिए वह हमेशा उनके साथ खड़े है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






