झांसी। पांचवे चरण यानी 20 मई को मतदान होना है। उससे पहले आज झांसी के गुरसराय के खैर इंटर कालेज में बीएसपी प्रत्याशी झांसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र से रवि प्रकाश कुशवाहा वा जालौन भोगनीपुर लोकसभा से सुरेशचंद्र गोतम के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती पहुंची। जो जनसभा में दोपहर दो बजे पहुंची। जहां उन्होंने जन सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर हमला बोला। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा पूंजी पतियों की पार्टी है। वही इलेक्ट्रोल बॉन्ड के जरिए भाजपा, कांग्रेस ,सहित अन्य पार्टियों ने चंदा लिया। बीजेपी ने सरकारी जांच एजेंसियों को हाथ की कटपुतली बना लिया है। बुंदेलखंड को विपक्ष ने सिर्फ लूटने का काम किया है। समाजवादी पार्टी की सरकार में एससी एसटी कर्मचारियों को पदोन्नत तक नहीं किया गया। वर्तमान सरकार में हिंदुत्व की आड़ में उत्पीड़न किया जा रहा है। भाजपा सरकार महंगाई में अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुई है। फ्री राशन से गरीब का भला नही , नोकरी और रोजगार से संभव है। जो बसपा सरकार आने पर किया जाएगा। विपक्ष का चुनावी घोषणा पत्र हवा हवाई है। बुंदेलखंड क्षेत्र को राज्य बनाने का काम बहुजन समाज पार्टी की सरकार करेगी। इसके साथ ही जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बसपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील की।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






