झांसी। कानपुर लखनऊ हाइवे पर आज तड़के झांसी में तैनात मऊरानीपुर थाना प्रभारी की गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिससे उसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक मऊरानीपुर थाना प्रभारी शिव कुमार राठौर अपनी परिवार में आयोजित एक त्रियोदशी कार्यक्रम में शमिल होने परिवार के साथ चार पहिया गाड़ी से गए। वहां से लौटते समय कानपुर ओर कन्नौज के पास लखनऊ हाइवे पर गुरसहाय गंज के पास उनकी कार एक पोल से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे उसमें सवार थाना प्रभारी, उनका पुत्र ओर बहु गंभीर घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची संबंधित थाना पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।वही खबर सूत्रों से मिल रही कि उनके पुत्र की मौत हो गई। इंस्पेक्टर ओर उनकी बहु की हालत गंभीर है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






