
झांसी। शहर के प्रमुख चौराहे पर एक परिवार धरने पर बैठ गया। आरोप था कि उपचार में लापरवाही बरतने पर नव जात शिशु की मौत हो गई। पुलिस में शिकायती पत्र के बावजूद कोई कार्यवाही नही हो रही है। परिजनों के मुताबिक गीता मेमोरियल हॉस्पिटल में नव जात का जन्म हुआ इसके बाद उन्हे मातृत्व चाइल्ड केयर हॉस्पिटल रेफर कर दिया। जहां नवजात की मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के ओरछा गेट निवासी धर्मेंद्र अहिरवार ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को गर्भावस्था में गीता मेमोरियल हॉस्पिटल में एडमिट कराया था।


जहां दो दिन पूर्व उसकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्मदिन दिया। जन्म होने के कुछ देर बाद हॉस्पिटल वालों ने नवजात और उसकी पत्नी को मेडिकल कॉलेज गेट नंबर दो के सामने स्थित मातृत्व चाइल्ड केयर हॉस्पिटल रेफर कर दिया। उनका आरोप है कि कुछ देर बाद नवजात की मौत हो गई। उनका आरोप है अस्पताल में लापरवाही के चलते इलाज सही न मिलने पर नवजात की मौत हो गई। इसकी शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नही होने पर वह लोग अपने परिवार के साथ इलाईट चौराहे पर धरने पर बैठ गए। करीब आधा घंटे बाद परिवार के लोग उठकर चले गए। उन्होंने पुलिस से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषी पर कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






