Home उत्तर प्रदेश 14 को गहोई वैश्य पंचायत झांसी के तत्वावधान में सामूहिक विवाह समारोह

14 को गहोई वैश्य पंचायत झांसी के तत्वावधान में सामूहिक विवाह समारोह

27
0

झांसी। वसंत पंचमी के उत्सव पर 27 वा सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसमे तीन विधवाओं का विवाह किया जा रहा है। 13 जोड़ो का विवाह सम्पन्न कराया जायेगा।श्री गहोई वैश्य पंचायत झांसी के तत्वावधान में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को गहाई वैश्य पंचायत झांसी के अध्यक्ष प्रकाश गुप्ता नोगरैया ने जानकारी देते हुए बताया की गहोई गौरव राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त के जन्मभूमि झांसी में समाज के लोगों समय की बचत फिजूल खर्ची आदि को दूर करने के प्रयास से सामूहिक विवाह समारोह 1998 में पंचायत के तत्कालीन अध्यक्ष स्व सीताराम गुप्ता एवम प्रकाश गुप्ता के संयोजन में वसंत पंचमी के अवसर पर किया। इसी को आगे बढ़ाते हुए पंचायत के सभी पदाधिकारी यह सामूहिक विवाह समारोह हर वर्ष वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में कराते चले आ रहे। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी वसंत पंचमी के अवसर पर 14 फरवरी को सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जायेगा। जिसमे 13 जोड़ों का विवाह संपन्न होगा। जिसमे तीन विधवा महिलाओं के पुनः परिवार बसाने का सराहनीय प्रयास गहोई पंचायत द्वारा किया जाएगा। इस दौरान नरेश गुप्ता राजू रक्सा, नितिन सरावगी, राम प्रकाश नाछोला उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here