Home उत्तर प्रदेश संघर्ष सेवा समिति द्वारा आतंकवाद विरोधी प्रदर्शन में उमड़ा जन सैलाब

संघर्ष सेवा समिति द्वारा आतंकवाद विरोधी प्रदर्शन में उमड़ा जन सैलाब

22
0

झाँसी। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए नरसंहार से पूरा देश आहत है जहां आतंकवादियों ने लोगों का धर्म पूछ कर उन पर गोलियां बरसाई। इस नरसंहार के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जा रहे हैं। इसी क्रम में संघर्ष सेवा समिति अपने सैकड़ों सदस्यों के साथ आतंकवाद का पुतला फूंक कर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। यह विरोध प्रदर्शन संघर्ष सेवा समिति के कार्यालय सम टावर जोगन बाग से शुरू हुआ जहां सैकड़ो की संख्या में लोग आतंकवाद और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाते हुए जनपद के मुख्य इलाइट चौराहे पर पहुंचे जहां आतंकवाद का पुतला फूंक कर अपना आक्रोश जताया एवं पहलगाम नरसंहार में दिवंगत भारतीयों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद यह पदयात्रा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची जहां प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जानकारी देते हुए डॉक्टर संदीप ने कहा मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जो नरसंहार हुआ है वह आतंकवादियों के कायरता और नपुंसकता का संकेत है। निहत्थे सैलानियों पर उनका धर्म मजहब पूछ कर गोलियां बरसाई गई यह सीधे तौर पर धार्मिक आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला मामला है। अब यह हम सभी के लिए चिंता का विषय बन गया है संभवतः मेरी जानकारी के अनुसार यह पहली घटना है जब लोगों का धर्म पूछ कर सामूहिक नरसंहार किया गया हो। पूर्व में भी कई आतंकी घटनाएं सामने आई है लेकिन जो इस बार घटित हुआ वह दिल दहलाने वाला था। निश्चित तौर पर यह हमारे देश सहित पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय है। उन आतंकियों को लगता है कि वह अपने धर्म हित में कार्य कर रहे हैं लेकिन पहलगाम जो मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है वहां रहने वालों की आय का एकमात्र साधन पर्यटन है इन आतंकियों ने यह नरसंहार कर वहां के लोगों की रोजी रोटी छीनने का काम किया है निश्चित तौर पर यह सीधा-सीधा विदेशी ताकतों की ओर संकेत करता है। सभी शांति प्रिय देश को मिलकर इस आतंकवाद के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाना चाहिए। इस अवसर पर देवेंद्र लखपति, मनोज ताम्रकार, गौरव हयारण, अभिषेक, रामअवतार राय, जयसिंह यादव, अभिषेक गोस्वामी, भूपेंद्र यादव, मिंटू वाल्मीकि, दीपक कुमार श्रीवास्तव, देवेंद्र सेन, मोना रायकवार, नीलू रायकवार, सुमन वर्मा, अर्चना कुमारी, दीपा ,सरोज यादव, मनोज रेंजा, सरोज झा, राजू सेन, रानी, अनीता कुशवाहा, इंद्रा परिहार, रजनी ठाकुर, अनीता सिंह, नेहा चौबे, भावना अग्रवाल, मीना मसीह, कुसुम साहू, सूरज वर्मा, आनंद चौहान, सुशांत गुप्ता, अरुण पांचाल, प्रमेंद्र सिंह, अंकित प्रजापति, विशाल खटीक, अर्जुन, भोला, सोनाली, शालू, संदीप नामदेव, आशीष विश्वकर्मा, ज्योति यादव, राकेश अहिरवार, कमल मेहता, महेंद्र रायकवार, निखिल गुप्ता, अभिषेक द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here