झांसी। बिजना रोड़, बमनुआं, टहरौली स्थित श्री जगतगुरू आश्रम पर बीते बुधवार को बसंतपंचमी के पावन पर्व पर दस कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न किया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन के पूर्व 21 कुण्डीय श्री शतचण्डी देवी महायज्ञ पुर्णाहुति के साथ सम्पन्न किया गया। श्री जगतगुरू आश्रम, बमनुआं, टहरौली पर महायज्ञ के साथ ही श्रीमद देवी भागवत कथा का आयोजन भी किया गया। आश्रम पर सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन के उपरांत विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। आश्रम पर नाथेश्वर धाम बालाजी सरकार पीठाधीश्वर ओमकार जी महाराज द्वारा बालाजी सरकार के तीन दिवसीय दिव्य दरवार का भी आयोजन किया गया जिसमें भक्तों का तांता लगा रहा। दिव्य दरबार में सैकड़ों भक्त शामिल हुये। सम्पूर्ण कार्यक्रम अधिष्ठाता यज्ञाचार्य श्रीअंश जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुये।सामूहिक विवाह सम्मेलन पूर्ण रूप से वैदिक विधि विधान से सम्पन्न हुआ। विवाह सम्मेलन में दस जोड़ों ने अग्नि के सात फेरे लेकर साथ जीने मरने की कसमें खायीं। सामूहिक विवाह सम्मेलन में कई साधु संत, राजनेता एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ प्रचारक व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आरएसएस अशोक बेरी, अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य सम्मान अफरोज खान, अधिष्ठाता यज्ञाचार्य श्रीअंश महाराज, ओमकार महाराज, तहसीलदार टहरौली व उपनिरीक्षक दिलीप मिश्रा समेत सभी अतिथियों ने सभी दस जोड़ों को आर्शीवाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आयोजक मण्डल द्वारा अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। अतिथियों को शॉल व श्रीफल भेंट करके उनको सम्मानित किया गया।सामूहिक विवाह सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पधारे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक और अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य अशोक बेरी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को देश सेवा का कोई काम अपने जिम्मे लेना चाहिए। यह संकल्प लें कि हमारे द्वारा अन्न का एक भी दाना बर्बाद नहीं किया जाएगा, क्योंकि देश के लाखों लोग एक-एक दाने के लिए तरसते हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अशोक बेरी ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में उमड़े भारी जनसैलाब को माता सीता स्वयंवर की कथा भी सुनायी। सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य रूप से भाजपा नेता इंजी. रीतेश मिश्रा “राघवेन्द्र”, शुभनेत्र त्रिपाठी महाराज, दिलीप मुदगिल,आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






