झांसी। दहेज लोभी पति मायके से दहेज में दो लाख रुपए न लाने पर लगातार विवाहिता का उत्पीड़न करता है। आए दिन उसकी मारपीट कर आत्महत्या करने की धमकी देकर गायब हो जाता है। पीड़िता कई बार थाना पुलिस गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। आज पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी नझाई निवासी श्रीमती हिना खानम ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया की उसका पति शादी के बाद से ही लगातार उसका दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न करता चला आ मारपीट कर उसे व उसके परिवार को फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकियां भी देता है। पीड़िता का आरोप है की उसका पति कई बार दहेज की मांग पूरी न होने पर धमकी देता है, की वह आत्महत्या कर लेगा और तुम्हे व तुम्हारे परिवार को फर्जी मुकदमे में फसवा देगा। कई बार उसका पति घर से भाग चुका है, ओर मोबाइल बंद कर लेता है। पीड़िता ने बताया की वह कई बार कोतवाली थाना गई लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नही की। पीड़िता ने एसएसपी से कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






