Home उत्तर प्रदेश मंडी सचिव चिरगांव को लगाई फटकार,तत्काल किसान का लाइसेंस निर्गत करने के...

मंडी सचिव चिरगांव को लगाई फटकार,तत्काल किसान का लाइसेंस निर्गत करने के दिए निर्देश

27
0

झांसी। किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए एफ0पी0ओ0 की महत्वपूर्ण भूमिका है। जनपद में गठित एफ0पी0ओ0 अपने क्षेत्र के कृषकों को संगठित खेती के लिए प्रेरित करते हुए, उनकी फसल का वाजिब दाम दिलाने के साथ ही उनकी आय बढ़ाने में सहयोग कर रहे हैं,विभागीय अधिकारी भी आगे आ कर है उनका सहयोग करें। उक्त उद्गार जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आज विकास भवन सभागार में आयोजित एफ0पी0ओ0 के कार्यों की समीक्षा करते हुए एवं उनकी आने वाली समस्याओं के निस्तारण हेतु आयोजित बैठक में व्यक्त किए। उन्होंने बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में गठित एफ0पी0ओ0 को विभागीय योजनाओं की बिंदुवार जानकारी दी जाए ताकि योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार एफ0पी0ओ0 के माध्यम से किया जा सके और किसान योजनाओं का लाभ उठा सके। उ0प्र0 कृषक उत्पादक संगठन नीति 2020 अनुश्रवण समन्वय तथा कार्यकलापों की डीएमसी बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अधिकारियों को जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि मात्र एफ0पी0ओ0 का गठन ही पर्याप्त नहीं है। एफ0पी0ओ0 को हर संभव मदद की जानी चाहिए तभी किसान खेती किसानी से लाभान्वित हो सकेगा। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी स्वयं अध्ययन करते हुए एफपीओ को जानकारी दें कि उत्पादन बढ़ाते हुए अपने उत्पादन/फसल को अन्य देशों में विक्रय हेतु निर्यात कैसे कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उन्हें लाइसेंस कैसे निर्गत किया जाए उस कार्रवाई को भी समय से पूर्ण किया जाए। जिलाधिकारी ने कृषि उत्पादक संगठनों (एफ0पी0ओं0) का प्रमोशन, सुदृढीकरण तथा वित्तीय रूप से सक्षम बनाने के उद्देश्य से कृषि इनपुट-उर्वरक, बीज, कृषि रक्षा रसायनो का लाइसेन्स, मण्डी लाइसेन्स, जी0एस0टी0 लाइसेन्स, प्रसंस्कृत/मूल्यवर्धित खाद्य उत्पादों के निर्माण एवं बिक्री हेतु एफ0एस0एस0आई0 लाईसेन्स एवं मार्केट लिंकेज हेतु अभियान चलाया जाने के निर्देश। उन्होंने कहा अभियान चलाते हुए जनपद स्तर पर कैम्प का आयोजन किया जाए तथा कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा आनलाइन आवेदन करने के लिये लाईसेन्स हेतु आवश्यक वांछित अभिलेखो के बारे में भी जानकारी दी जाये। बैठक में मिट्टी एवं फसल स्वास्थ्य सुरक्षा फर्म प्रोड्यूसर के श्री संदीप कुमार रेजा ने बताया कि मंडी सचिव चिरगांव में लाइसेंस हेतु पत्रावली प्रस्तुत है परन्तु दो वर्ष बाद भी लाइसेंस निर्गत नहीं हुआ है। इस बात पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल मंडी सचिव चिरगांव को निर्देशित करते हुए कहा कि आज ही उक्त लाइसेंस निर्गत कर अवगत कराएं अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित विभिन्न एफपीओ के निदेशकों से उनकी कार्ययोजनाओं पर बिंदुवार चर्चा की तथा संबंधित अधिकारियों को एफ0पी0ओ0 से सामंजस्य स्थापित कर विभागीय योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रुप से एफपीओ की आय बढ़ाने हेतु आधिकारियों से योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने किसी भी प्रकार की हीला हवाली ना बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के विकास का रास्ता किसानों के खेतों से ही जाता है, सभी विभाग किसानों की तरक्की और उनके विकास के लिए एफपीओ को सहयोग दें। आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जुनैदअहमद, उप कृषि निदेशक एम0पी0 सिंह, सीओ सिटी रामवीर सिंह, डीडीएम नाबार्ड भूपेश पाल, जिला कृषि अधिकारी केकेसिंह, अधिशाषी अभियंता बेतवा उमेश कुमार, विषय वस्तु विशेषज्ञ दीपक कुशवाहा एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here