झांसी। कुशवाह समाज के मार्कण्डेश्वर हरदौल मंदिर का फर्जी दस्तावेजों पर बैनामा कर भू माफिया कब्जा कर रहे ओर विरोध करने पर दस लाख की रंगदारी की मांग कर रहे। इस संबंध में समाज के सभी लोगों ने पुलिस प्रशासन से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। रविवार को स्थानीय विवाह घर में आयोजित की गई पत्रकार वार्ता के दौरान एडवोकेट जुगल किशोर कुशवाह, कुशवाह समाज के संरक्षक सीताराम कुशवाह, मार्कण्डेश्वर कुशवाह समाज के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि सागर गेट बाहर स्थित प्राचीन लाला हरदौल मंदिर मार्कण्डेश्वर कुशवाह समाज का ओर सर्व समाज का है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 में एक व्यक्ति ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने का प्रयास किया था। जिसका न्यायालय में मुकदमा चला ओर न्यायालय ने इसे कुशवाह समाज का मंदिर बताया। उन्होंने बताया कि मंदिर का जीर्णोद्वार कराया जा रहा है। इस बीच कुछ भू माफिया लोग मंदिर को अपना बताकर हम समाज के लोगों को कब्जा करने का आरोप लगाकर बदनाम कर रहे ओर खुद कब्जे का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि जब इसका विरोध किया गया तो भू माफियाओं ने उन्हें पुलिस में फर्जी मुकदम दर्ज कराकर उत्पीड़न करने ओर जेल भिजवाने की धमकी देते हुए दस लाख रुपए की रंगदारी की मांग की है। साथ ही जेसीबी से मंदिर ध्वस्त करने की धमकी दे रहे है। उन्होंने बताया कि वह सब लोग मीडिया के माध्यम से सच्चाई सामने रख रहे है कि हम लोग कोई कब्जा नहीं कर रहे बल्कि हमारी समाज का मंदिर है इसलिए उसका जीर्णोद्वार करा रहे है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। इस दौरान पूर्व पार्षद संतोष कुशवाह, रोहित कुशवाह, बलवीर कुशवाह, पवन कुशवाह, लालाराम आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


