Home उत्तर प्रदेश सांसद के गोद लिए गांव के बहुत से युवाओं ने कांग्रेस का...

सांसद के गोद लिए गांव के बहुत से युवाओं ने कांग्रेस का झण्डा थामा प्रदीप के पास धन बल न हो पर कुछ कर गुजरने का जज़्बा जरूर है : तनवीर

24
0

झांसी । इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के समक्ष सांसद के गोद लिए गांव सरवां भड़रा के बहुत से नवयुवकों ने कांग्रेस पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी का झण्डा अपने हाथों में थाम लिया। सरवां भडरा के इन युवाओं में आक्रोश है कि सांसद द्वारा गोद लिए गांव की पांच साल में एक रत्ती हालत नहीं सुधरी जैसे पहली थी आज भी वैसी ही है। उनका कहना है कि जिस सांसद ने गोद लिए गांव की तरफ पलट कर नहीं देखा उससे क्या उम्मीद की जा सकती है इसलिये वो अब कांग्रेस के साथ कदम से कदम मिला कर चलेंगे और प्रदीप जैन को विजयी बनायेंगे। पूर्व सांसद ब्रज लाल खाबरी और पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव ने चुनावी रणनीति के तहत बैठक कर पूरी रूपरेखा तैयार की। बैठक में रामकुमार शुक्ला, अफजाल हुसैन, प्रिंस कटियार, रधुराज शर्मा, विनय उपाध्याय, अनिल रिछारिया, प्रदीप गुर्जर उपस्थित रहे।चुनावी समर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य की पुत्री सौम्या जैन ने भी वार्ड नं0 7 कछियाना पुलिया नं0 9 में तपती हुई धूप में पसीना बहाते हुए जनसम्पर्क किया और उनके पिता को भारी बहुमत से जिताने की घर घर जाकर अपील की। सौम्या ने कहा कि गठबंधन सरकार में महिलाओं को पूरा सम्मान मिलेगा। शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, अरविन्द बब्लू, कमर राजा, प्रीति श्रीवास, मोहर सिंह राठौर, सुनील पाल, आरिफ सलीम, विजय नारायण, दीपक पासवान, फारूख शेख, मंसूर अली, रईस काजी, राजकुमार फौजी, अमीर चंद आर्य, हरि ओम श्रीवास, अशोक कन्सोरिया, प्रशांत वर्मा, हैदर अली, इमरान खान, वसीम उददीन, रोवेश खान जनसम्पर्क के दौरान उपस्थित रहे।राई का ताजिया, मुकरायाना और शहर के कई हिस्सों में सपा के महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम और बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के केन्द्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र पाल सिंह के साथ पार्षद शफीक मकरानी और अनेकों समर्पित कार्यकताओं द्वारा गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य को जनसम्पर्क कर भारी मतों से विजय दिलाने के लिए अपील की। तनवीर आलम ने कहा कि शहर की हर समस्या के लिए जागरूक, झांसी की जनता के लिए धरने प्रदर्शन और मुकदमें तक अपने विरूध दर्ज कराने के लिए न डरने वाले ऐसे प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य आपके सामने हैं जो जनता की हर समस्या के लिए आपके प्रतिनिधि बन कर जूझते रहे हैं और जूझते रहेंगे। ऐसे जुझारू प्रत्याशी का मुकाबला किसी से नहीं है। प्रदीप के पास धन बल न हो पर झांसी के लिए कुछ कर गुजरने का जज़्बा जरूर है, उसके पास आपके समर्थन का बल है और हौसला भी बेहिसाब है। ऐसे प्रत्याशी को विजयी बनाकर झांसी की हर समस्या का स्थायी समाधान कीजिए। जनसम्पर्क में पार्षद आफाक मकरानी, सपा के प्रदेश सचिव नौशाद खान, विधान सभा अध्यक्ष संजीव कुशवाहा, उपाध्यक्ष फारूख शेख, महासचिव प्रेम बाल्मिकी, अयान अली, सैयद अली, एड0 प्रकाश यादव, अवधेश यादव, उपाध्यक्ष इमरान मकरानी, महानगर अध्यक्ष एससीएसटी विक्रम खटीक, पूर्व पार्षद अखलाक मकरानी, प्रीति पाल दाऊ, नफीस मकरानी, इमरान मकरानी, शकील खान, अनस मकरानी, सोएब मकरानी,जुनैद मकरानी, अयान अली हाशमी, जहीर पहलवान, जीशान खान, कामिल खान, अरमान मकरानी, सिब्बू, असद और अनेकों कार्यकर्ता शामिल रहे।ग्राम मेरी में ब्रजेन्द्र सिंह भोेजला, अरविन्द बब्लू, शफीक अहमद मुन्ना रशीद मंसूरी ने प्रदीप जैन आदित्य भारी मतो से विजयी बनाने की अपील की।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here