झांसी। बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज समिति के चुनाव में अनियमितताएं का आरोप लगाकर चुनाव न होने देने की मांग को लेकर बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रभक्त संगठन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पूर्व में बने समिति के सदस्यों पर फर्जी बाड़े का आरोप लगाकर निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए चुनाव स्थगित कराने की मांग की थी। 23 मार्च आज सुबह दस बजे से चुनाव होना थे। इसको स्थगित कराने को लेकर सुबह से ही शिक्षक विधायक ओर बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज पहुंच गए। जहां उन्होंने शुरू हो रही चुनाव प्रक्रिया का विरोध किया। सूचना पर पुलिस ओर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। विरोध करने वालों का कहना है कि चुनाव मनमाने ढंग से कराया जा रहा है। जबकि मामला हाइकोर्ट में विचाराधीन है। हाइकोर्ट ने कुलपति से इस प्रकरण में चार सप्ताह का समय मांगा है। इसके बावजूद यह लोग बीकेडी प्रबंध समिति पर कब्जा करना चाहते है। इसलिए यह लोग अनियमितताओं ओर नियमों को ताक पर रखकर जल्द से जल्द चुनाव करा रहे जिसका हम सभी विरोध कर रहे है। फिलहाल अभी जिला प्रशासन मामले की जांच पड़ताल कर रहा है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






