Home उत्तर प्रदेश हिंदू संगठन के नेता के हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर रोष,...

हिंदू संगठन के नेता के हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर रोष, कई संगठनों ने की गिरफ्तारी ओर सुरक्षा की मांग

29
0

झांसी। हिंदू संगठन के नेता अंचल अड़जरिया के हमलावरों की चार दिन गुजरने के बाद भी गिरफ़्तारी न होने तथा अंचल को सुरक्षा प्रदान न होने पर कई संगठनों में रोष व्याप्त है। साथ ही अंचल की जान को खतरा बताते हुए उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की मांग को लेकर कई ज्ञापन सौंपे गए। रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन झांसी, वरिष्ठ नागरिक कल्याण सेवा समिति, राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने तीनों संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी अंचल अरजरिया पर कुछ दिन पूर्व हुए प्राणघातक हमला, लूट कर मरणासन्न अवस्था में फेंकने के प्रकरण में नामजद आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं करने व सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराने को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिए गए।ऑल इण्डिया रिटायर्ड रेलवे मैन्स फेडरेशन सिकन्दराबाद (ए०आई०सी०सी०पी०ए० नई दिल्ली से सम्बद्ध), वरिष्ठ नागरिक कल्याण सेवा समिति, राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन के प्रतिनिधि मंडलों ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से देते हुए बताया कि संगठन के पदाधिकारी अंचल अरजरिया पर 28 मार्च को सायं 7 बजे लहर गिर्द रोड अत्रि गार्डन के पास कुछ अपराधियों ने घेरकर मारपीट की एवं मोबाइल, उंगलियों से अंगूठी एवं जेब से रूपये लूट लिये। हमलावारों ने अंचल अरजरिया के साथ लाठी, डन्डों, लात घूसों से मारपीट कर बेहोश कर दिया सूनसान जगह पर छोड़ कर भाग गये, कुछ राहगीरों ने जो वहाँ से निकल रहे थे, उन्हें सिविल अस्पताल झाँसी में भर्ती कराया। अंचल अडजरिया के होश में आने के बाद 29 मार्च को नामजद हमलावारों के खिलाफ थाना सीपरी बाजार में प्रथम सूवना रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद भी पुलिस द्वारा हमलावारों की आज तक गिरफ्तारी नहीं की है। जिससे संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि हमलावरों को गिरफ्तार कर अंचल अरजरिया को सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here