Home उत्तर प्रदेश दोहरे हत्याकांड के आरोपी मंथन सिंह सेंगर को उम्रकैद, पांच लाख दस...

दोहरे हत्याकांड के आरोपी मंथन सिंह सेंगर को उम्रकैद, पांच लाख दस हजार जुर्माना, बीकेडी में दिन दहाड़े छात्र की कर दी थी हत्या, एक तरफा प्यार के चलते दिया था घटना को अंजाम

23
0

झांसी। बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज में दिन दहाड़े अंदर घुसकर छात्र को गोली मारकर हत्या ओर कुछ देर बाद युवती के घर पहुंच कर उसकी हत्या करने वाले आरोपी को एस सी एस टी एक्ट धीरेंद्र कुमार की अदालत ने आरोपी मंथन सिंह सेंगर को उम्र कैद ओर पांच लाख दस हजार का जुर्माना अदा करने का फैसला सुनाया है। आरोपी ने यह घटना एक तरफा प्यार के चलते की थी। अभियोजन की ओर से पैरवी कर रहे शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि 19 फरवरी 2021 को मध्यप्रदेश के निवाड़ी निवासी मंथन सिंह सेंगर ने दिन दहाड़े अपने सहपाठी हुकुमेंद्र सिंह गुर्जर की बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज में पढ़ते समय पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना करने के बाद आरोपी बाइक से मिशन कंपाउंड पहुंचा जहां उसने अपने सहपाठी छात्रा कृतिका की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस प्रकरण में क्षेत्रवासियों ने आरोपी मंथन को पकड़ कर बिजली के खंभे से बांध दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजते हुए आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया था। इस प्रकरण में सुनवाई के दौरान आज आरोप सिद्ध होने पर न्यायालय ने आरोपी को हत्या करने के आरोप में उम्र कैद ओर लाख का जुर्माना ओर अवैध पिस्टल रखने के आरोप में दस हजार रुपए अर्थदंड का फैसला सुनाया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here