Home उत्तर प्रदेश गलत हरकतों के संदेह पर कर दी थी मंजू ने अपने भतीजे...

गलत हरकतों के संदेह पर कर दी थी मंजू ने अपने भतीजे साहिल की हत्या

22
0

झांसी। चार दिन पूर्व बबीना थाना क्षेत्र पुरा गांव में हुई बारह वर्षीय बालक की निर्मम हत्याकांड की घटना से पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए हत्या के आरोप में मृतक बालक की चाची सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। हत्याकांड का कारण मृतक बालक की गलत हरकतों का संदेह होने पर की गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी, पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में और प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पाण्डेय के नेतृत्व में हत्या के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु की गई विशेष कार्रवाई के दौरान थाना बबीना पुलिस टीम ने आज तीनों अभियुक्तों को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के सुकमा-डुकमा रोड पर हाइवे पुल के पास दबिश दी गई, जहां से तीनों वांछित अभियुक्त — मंजू यादव पत्नी अवतार यादव (38 वर्ष), अवतार यादव पुत्र स्व. शिवचरण यादव (40 वर्ष) एवं सत्येन्द्र यादव पुत्र रूप सिंह यादव (30 वर्ष), निवासी ग्राम पुरा बडैरा, थाना बबीना, जनपद झांसी — को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्ता मंजू यादव की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की खून से सनी हँसिया बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि उक्त सभी अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बबीना में मु0अ0सं0 335/2025 धारा 103(1)/61(2) बी.एन.एस. के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत है। यह वही प्रकरण है जिसमें 27 अक्टूबर 2025 को ग्राम पुरा बडैरा निवासी रंजीत यादव ने अपने 12 वर्षीय पुत्र साहिल यादव की गला व लिंग काटकर की गई नृशंस हत्या के मामले में अभियुक्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सुकमा-डुकमा रोड पर हाईवे पुल के पास झाड़ियों की आड़ में छिपे तीनों अभियुक्तों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के समय अभियुक्तों को उनके अपराध से अवगत कराते हुए विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम —प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पाण्डेय, उप निरीक्षक सुनील कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक अतुल कुमार पाण्डेय, महिला उप निरीक्षक मनु चौधरी, हेड कांस्टेबल बृजेश सिंह, हेड कांस्टेबल शान मोहम्मद एवं हेड कांस्टेबल रवि कुमार (थाना बबीना) की सराहनीय भूमिका रही।थाना बबीना पुलिस की यह कार्रवाई जनपद झांसी पुलिस की अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ के प्रति सजगता और दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है। आपको बता दे कि साहिल की हत्या के बाद मामले को गंभीरता से लेकर एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बबीना थाना पुलिस को खुलासा करने के निर्देश दिए थे।पुलिस के मुताबिक मृतक साहिल पर हत्या के आरोपी महिला ओर उसके परिजनों को गलत हरकत करने का शक बना रहता था। रास्ते में आते जाते समय भी मोबाइल में कोई फोटो वीडियो देखने को लेकर अनबन हो गई थी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here