झांसी। इन दिनों गायों के बारे में बस एक ही खबर सामने आती है, कि हाईवे पर छुट्टा गाय छोड़ दी गईं. या कोई दुर्घटना का शिकार हो गईं.. क्योंकि गौ माता की पूजन तो सब करते हैं लेकिन दूध देने में असमर्थ होते ही गौ माता आजकल लोगों को बोझ लगने लगती हैं। लेकिन ऐसे ही समाज में एक विरला मनीष गुप्ता सिद्धि गारमेंट्स बड़ा बाजार मजदूर वाली गली में उदहारण देखने को मिला.. जब दुकानदार मनीष गुप्ता कपड़े की दुकान में दिन भर दो गायों को आश्रय देता है.. कई दिनों से दुकान खुलते ही दोनों गाय इस दुकान पर आ जाती हैं और दिन भर दुकान में रहती हैं।न तो दुकानदार या ग्राहकों को इन गायों से कोई समस्या होती है और न ही गायों को इन लोगों से… आने जाने वाले जरूर यह नजारा देखकर हैरान रह जाते हैं। यह उन गौ सेवा के नाम पर फोटो प्रदर्शनी कराने वाले राजनीतिज्ञों के मुंह पर भी तमाचा है। जो केवल फोटो सेशन के बाद गाय की क्या दुर्दशा हो रही इस और ध्यान भी नही देते।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






