झांसी। लगातार चर्चाओं में रहने वाला महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज इस बार कर्मचारियों की गंदी हरकत के चलते चर्चाओं में आ गया। यह गंदी हरकत यह है कि एक मृत महिला के गले से वार्ड बॉय ओर महिला सफाई कर्मी ने मिलकर उसके गले से सोने का मंगलसूत्र चोरी कर लिया। मामला जब तुल पकड़ने लगा तो महिला के बैड पर मंगलसूत्र रख दिया। पुलिस ने वार्ड बॉय को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नगरा निवासी महिला स्वाति ने आज घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजन उसके लेकर मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी पहुंचे जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इधर स्वाति के शव को शवगृह भेजा जा रहा था। तभी उसके भतीजे ने बताया कि गले में मंगलसूत्र गायब है। इसकी शिकायत मेडिकल प्रशासन से की गई। जिस पर मामला तूल पकड़ गया। इधर मामले को गरमाता देख वह मंगलसूत्र कुछ देर बार महिला के बैड पर रख दिया गया। इसकी शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर मेडिकल कॉलेज सीएमएस सचिन माहौर ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलसूत्र चोरी का संदेह वार्ड बॉय अजय ओर एक महिला सफाई कर्मी पर है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


