
झांसी। देर रात कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत उन्नाव गेट बाहर एक साड़ी की दुकान में शॉर्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि अगर आस पास के लोग समय पर काबू नही करते हुए आस पास बने मकानों को भी अपने आगोश में ले लेती। इस घटना में दुकान मालिक का करीब पांच लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। दुकान मालिक ने बैंक से लोन लेकर रोजगार शुरू किया था। जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर निवासी मानसिंह कुशवाह ने बैंक से लोन लेकर घर के पास ही युवराज साड़ी संग्रह के नाम से दुकान खोली थी।


प्रतिदिन की तरह बुधवार की रात वह अपनी दुकान बंद करके घर चला गया। देर रात उसे सूचना मिली कि उसकी दुकान से धुआं निकल रहा है। जब तक वह दुकान पर पहुंचा तब तक धुआं आग में तब्दील हो गया था। आग धीरे धीरे बढ़ती हुई आस पास के घरों में पहुंच ही रही थी कि लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए आग को बुझाने का प्रयास करते हुए उस पर काबू पा लिया। इस आग जुनी की घटना में मानसिंह का पांच लाख रुपए के आस पास का नुकसान हुआ है। आशंका जताई जा रही कि आगजनी की घटना शॉर्ट सर्किट होने से हुई है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे गोविंद और उसके परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






