Home उत्तर प्रदेश महिला महाविधालय में मनाई महात्मा गांधी जयंती

महिला महाविधालय में मनाई महात्मा गांधी जयंती

22
0

झांसी। वीरांगना महारानी लक्ष्मी राजकीय महिला महाविद्यालय में गांधी जयंती मनाई गई। इस दौरान वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय झांसी मे आज 2 अक्टूबर को गांधी जयंती का समारोह बहुत धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। महाविद्यालय की छात्रा ओं मे माधुरी रायकवार, यासू निषाद , ऋषिका वर्मा, आकांक्षा रायकवार, खुशी बानो ,अर्शी बानो , निकिता कुशवाहा एवं माधुरी कुशवाहा ने बहुत सुंदर राम धुन प्रस्तुत किया। जिनको महाविद्यालय के संगीत विषय के सहायक प्राध्यापक डॉ. दीप सिंह ने प्रशिक्षित किया । तत्पश्चात सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई। जिसमें प्राचार्य डॉ. बी. बी. त्रिपाठी ने गीता, डॉ. सिराज खान ने कुरान , मनीष पटेल ने बाइबिल, डॉ. ज्योति सिंह गौतम ने बौद्ध धर्म एवं डॉ. अजीत कुमार सिंह ने गुरुवाणी का वाचन किया। कार्यक्रम में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा अर्शी खान ने महात्मा गांधी के जीवन परिचय का वर्णन किया एवं बीए. प्रथम वर्ष छात्रा खुशी बानो ने लाल बहादुर शास्त्री के बारे में विस्तार से बताया। बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा यासू निषाद ने गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ किया। डॉ. सीमा श्रीवास्तव ने सभी धर्मों के भाव को समाहित करते हुए एक गीत गाया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुभा श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. दीप सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here