
झांसी। नगर निगम में महर्षि वाल्मिक सहकारी ऋण समिति चुनाव में दस सदस्य पद के लिए मैदान में आए दो ने नाम वापसी कर तीन के पर्चे निरस्त हुए और तीन निर्विरोध चुने गए। तीन के पर्चे निरस्त होने पर हंगामा की स्तिथि बनी रही। सूचना मिलने पर पहुंची नवाबाद थाना पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराते हुए समझा बुझा कर घर भेज दिया। दस सदस्यों का चुनाव अब शुक्रवार को होगा। नगर निगम सफाई कर्मियों का महर्षि वाल्मिकी सहकारी ऋण समिति लिमिटेड झांसी का चुनाव होना है। इसके लिए टोटल 18 प्रत्याशी मैदान में आए थे। आज प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किए गए पर्चों की नाम वापसी और चुनाव चिन्ह मिलना था। दोपहर को समिति के कार्यालय में पर्चे की जांच, वापसी और चुनाव चिन्ह की कार्यवाही की जा रही थी। इसी कार्यवाही में वार्ड नंबर एक से अनिल, धीरज और नंदनी संतोष के पर्चे में खामियां मिलने पर उन्हे निरस्त कर दिया। जिसको लेकर हंगामा होने लगा। विवाद की स्थिति न बन जाए इस सूचना पर तत्काल नवाबाद पुलिस मौके पर पहुंची ओर हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझा कर उन्हे उच्चाधिकारियों से शिकायत करने का हवाला देकर घर भेज दिया। कुल 18 पर्चे दाखिल होने पर तीन निरस्त हो गए दो सदस्य पद राजेश और भगवान दास ने अपने नाम वापसी ले लिए। तीन सदस्य सुभाष, निलेश और उर्मिला राज निर्विरोध हुए। अब 10 सदस्यों के लिए शनिवार को मतदान होगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






