Home Uncategorized शांति सद्भाव एवं क्षमा धर्म को धारण कर मनाया महापर्व     ...

शांति सद्भाव एवं क्षमा धर्म को धारण कर मनाया महापर्व         

24
0

 

झांसी। जैन धर्म के महापर्व दशलक्षण पर्व का प्रथम दिन उत्तम क्षमा धर्म समूचे प्राणिमात्र के सर्वकल्याण एवं मंगलमयी जीवन की पवित्र भावना रखते हुये शांति, सद्भाव एवं क्षमाधर्म को धारण करते हुये मनाया गया। प्रात:काल 7 बजे से ही नगर के समस्त जैन मंदिरो में भारी संख्या में श्रद्वालुओ ने पहुँचकर भक्तिभाव के साथ भगवान जिनेन्द्र देव का अभिषेक, शांतिधारा एवं संगीतमय नित्यमय पूजन प्रारंभ हुआ, जहाँ पुरूष वर्ग ने धोती दुपट्टा पहनकर चंवर ढुलाते हुये भगवान की आरती की।

लगभग सात सौ वर्ष पुराना सुप्राचीन तीर्थ अतिशय क्षेत्र करगुवाँ जी में प्रथम अभिषेक एवं शांतिधारा का सौभाग्य करगुवां क्षेत्र मंत्री शिरोमणि जैन, मनीष जैन चंदेरी, संजय जैन छतरपुर, इंजी बालचन्द्र जैन, अरूण कुमार जैन, विवेक कुमार जैन आस्था, सुरेन्द्र कुमार जैन, दीपक जैन रेलवे, रानू जैन बघेरा ने प्राप्त किया।

सांगानेर से पधारे विद्वान पं.आदि शास्त्री ने कहा कि क्षमा धर्म से ही हम विश्व में शांति, सद्भाव एवं सामजस्यता स्थापित करते है।

इस मौके पर सम्पन्न सामूहिक पूजन में सत्यजीत जैन, नरेन्द्र जैन(नारायणबाग), अक्षत जैन, श्रेयांश जैन, कुलदीप जैन, मक्खन जैन, राजेन्द्र जैन(विजना), श्रेयांश कुमार जैन, डा.अभय जैन, प्रीति जैन, श्वेता जैन, शुभी जैन, कामना इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र मंत्री शिरामेणि जैन ने किया।

पंचायती बडा मंदिर में मूलनायक पदमप्रभु भगवान का अभिषेक किया गया।

इस मौके पर पंचायत वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष जैन (बिजली बाले) ,मनोज नायक, जितेन्द्र जैन (शामयाना), अभिषेक जैन, अनिल बाजा, देवेन्द्र जैन, सुरेन्द्र जैन (बताशा), आलोक जैन, भामाशाह जैन, पवन सिघंई, संजय जैन कर्नल, अलंकार जैन, मनोज सिंघई, पारस जैन, हनी जैन, प्रमोद जैन इत्यादि उपस्थित रहे।

सिविल लाइंस स्थित चन्द्रप्रभु जिनालय में भगवान जिनेन्द्र देव के अभिषेक एवं शांतिधारा का सौभाग्य राजीव जैन अहिंसा, राजेन्द्र जैन(पीएनबी), प्रदीप जैन(छतरपुर), पदमचन्द्र जैन(रानीपुर), मानिकचन्द्र जैन, रविन्द्र जैन(रेलवे),अजीत जैन(रेलवे), विष्णु जैन, सुधीर जैन (बघैरा), डा.रिमी जैन, नीलेश मोदी, अभिनंदन मोदी, दीपक जैन, गौरव जैन आदित्य, डा.जिनेन्द्र जैन, अमित जैन, पं. अंकित शास्त्री सांगानेर को प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारी नेता अशोक जैन, अजित कुमार जैन(बरूआसागर), इंजी.एस.सी जैन, इंजी के.सी.जैन, प्रबुद्व जैन ने विशेष पूजा अर्चना की।

नया मंदिर घासमंडी में भगवान जिनेन्द्र देव का अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजन का सौभाग्य अनिल जैन(बीडी वाले), राजकुमार जैन बाबा, अशोक जैन जैनिथ, डा. लालचन्द्र जैन, डा.विनय जैन, मयंक कासलीवाल , भरतचन्द्र जैन ‘एड’ , रवि जैन(मगरपुर), विरधी चन्द्र जैन इत्यादि को प्राप्त हुआ।

उत्तम क्षमा धर्म के पावन अवसर पर कैलाश रैजीडैंसी, जैन मंदिर, कटरा जैन मंदिर, गुदरी जैन मंदिर, सीपरी बाजार जैन मंदिर, सदर बाजार जैन मंदिर, नगरा जैन मंदिर, करूणास्थली जैन तीर्थ, चन्द्रोदय तीर्थ, दीनदयाल नगर जैन मंदिर में भी भव्य स्तर पर धार्मिक कार्यक्र म संपन्न हुये।

श्री दिगम्बर जैन पंचायत समिति के महामंत्री कमल जैन ने बताया कि दशलक्षण का दूसरा महापर्व ‘उत्तम मार्दव ’ धर्म में विशेष धार्मिक आयोजन नगर के सभी मंदिरो में किये जायेगे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here