झांसी। अयोध्या की हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास जी को अपराधिक मानसिकता का बताकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर समाजवादी युवजन सभा ने एसएसपी को ज्ञापन दिया। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर महंत राजू दास यादव द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में समाजवादी युवजन सभा ने एसएसपी को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की है। बुधवार को समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष विश्वप्रताप सिंह के नेतृत्व में दर्जनों समाजवादी कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर महंत राजू दास के विरोध में नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने बताया कि अयोध्या जी हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास जी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव पर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए अपने शोशल मीडिया हैंडल से अपमान जनक शब्दों का प्रयोग किया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह भाषा धार्मिक द्वेष भावना उन्माद फैलाने भड़काने वाली है। महंत राजू दास पूर्व में भी राजनीति महत्वकांक्षाओं के कारण ऐसे बयान देते रहते है। उन्होंने आरोप लगाया कि भगवा वस्त्र में छिपे महंत राजू दास एक अपराधिक मानसिकता के व्यक्ति है। इनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा



