Home आपकी न्यूज़ 17 सितंबर तक चलेगा महाजनसंपर्क अभियान

17 सितंबर तक चलेगा महाजनसंपर्क अभियान

21
0

झांसी। आज भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार द्वारा बूथ नंबर 183 पर 82 नए सदस्य घर-घर जनसंपर्क कर बनाए भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने का काम किया गया एवं इस अभियान में सभी लोग बड़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैंजिला अध्यक्ष हेमन्त परिहार ने कहा 11 से 17 सितंबर तक महाजनसंपर्क अभियान चलेगा इसको लेकर जिले के 12 मंडलों में बूथ से लेकर शक्ति केंद्र स्तर तक योजना बना दी गई है और घर-घर जाकर भाजपा का सदस्य बनाए हर बूथ पर 200 सदस्य बनना ही चाहिए ऐसा पूरा प्रयास करना है घर-घर को खटखटाना है

और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां के बारे में लोगों को बताएं और उन्हें पार्टी की विचारधारा से जोड़े माइक्रो मैनेजमेंट अभियान में आसानी होगी कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं और परिश्रम की आवश्यकता है प्रतिदिन सदस्यता अभियान की समीक्षा मंडल से लेकर शक्ति केंद्र और बूथ स्तर पर होनी चाहिए अभी तक महानगर ने सभी अभियानों में अच्छा प्रदर्शन किया है और आगे सदस्यता अभियान मैं अच्छा प्रदर्शन होगा ऐसी उम्मीद है । जिला अध्यक्ष ने कहा है कि निर्धारित लक्ष्य से अधिक सदस्य बनाना प्रत्येक कार्यकर्ता का कर्तव्य है सभी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है बूथ अध्यक्ष अपने-अपने बूथ पर अधिक से अधिक सदस्य बनाएं इतने अधिक सदस्य बनेंगे आने वाले चुनाव में पार्टी उतने ही अधिक मतों से जीतेगी । इस अवतार पर सौरभ मिश्रा, निशांत शुक्ला, संजीव तिवारी, कपिल बरसैंया, शैलेंद्र प्रताप सिंह, दिलीप पूरी, अनूप करोसिया, सलिल तिवारी, मोहित पोरवाल, सुरेश मनकानी, उज्जवल तरण सिंह, व सैकड़ो कार्यकर्ता रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here