Home उत्तर प्रदेश रॉयल सिटी में हुआ शानदार अखिल भारती कवि सम्मेलन

रॉयल सिटी में हुआ शानदार अखिल भारती कवि सम्मेलन

27
0

झाँसी। रायल सिटी झाँसी में शानदार कवि सम्मलेन हुआ। कवि सम्मेलन में विदिशा से आये संतोष शर्मा सागर की हास्य व्यंग्य कविताओं से सम्मेलन की शुरुआत हुई सम्मेलन में हास्य कवि देवेंद्र रावत नटखट हास्य कवि एवं पत्रकार रिपु सूदन नामदेव, लखनऊ की शिखा मिश्रा, हास्य कवि सत्य प्रकाश ताम्रकार, गीतकार अर्जुन सिंह चांद, गीतकार वैभव दुबे संजीव दुबे ललितपुर से वीरेंद्र विद्रोही नेहा चाचरा, ने शानदार कविताएं प्रस्तुत की कार्यक्रम का संयोजन जाने माने हास्य व्यंग कवि सीबी राय तरुण ने किया।

इस अवसर पर श्री आर के दुबे , पी के भटनागर, सुशील सक्सेना , प्रवेश शुक्ला , नरेश शुक्ला , प्रवीण शर्मा , इदु बक्स , संजय सिंह , विनीत सहनी , राकेश श्रीवास्तव , मनोज अग्रवाल , मनीष गुप्ता , सचान जी , शिव शंकर राय , डॉ एस आर लाहोरिया , एस के पुरोहित , सुमित गुप्ता , दिनेश मालिक , आरती शर्मा , बिमला राय , शोभा भटनागर , निर्मल कौर , दीप्ति दुबे , रश्मि सिंह सहित रॉयल सिटी के कई काव्य प्रेमी श्रोताओं ने देर रात्रि तक कवि सम्मेलन का आनंद लिया ,रॉयल सिटी निवासी कवि सी बी राय तरुण ने सभी का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here