
झांसी। एरच थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मैजिक चालक को आधा दर्जन दबंगों ने लाठी डंडों से पीट दिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पुलिस उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही बल्कि उसका शांतिभंग में चालान कर दिया है।बामौर ब्लॉक निवासी आसीन खान ने पुलिस अधिकारियों को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह मैजिक चलाता है।

13 अगस्त को वह मैजिक लेकर हनुमान मंदिर के पास खड़ा था। तभी आधा दर्जन दबंग हाथों में लाठी डंडा लेकर आए और उसे गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज कैमरे में कैद है। पीड़ित ने बताया कि वह घटना की रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसकी एक न सुनी बल्कि उसका भी शांतिभंग में चालान कर दिया है। उसने अधिकारियों से न्याय की मांग करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा







