Home उत्तर प्रदेश माफिया अन्ना का अवैध कारोबार बदस्तूर जारी, जिम्मेदार सो रहे कुंभकर्णी नींद

माफिया अन्ना का अवैध कारोबार बदस्तूर जारी, जिम्मेदार सो रहे कुंभकर्णी नींद

22
0

झांसी। वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन पर फैला माफिया अन्ना का अवैध बैंडर ओर प्रतिबंधित सामग्री बेचने के कारोबार पर रेलवे रोक नहीं लगा पा रही। जिम्मेदार अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सो रहे इसलिए रेलवे के राजस्व को करोड़ो की हानि तो हो ही रही साथ ही प्रतिबंधित और दूषित सामग्री बिक्री से यात्रियों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलबाड़ किया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन अवैध बैंडर हाथों में प्रतिबंधित सामग्री बेचने के लिए दौड़ लगाते हुए दिखाई देते है। यह बैंडर पूर्ण रूप से अवैध होते है, साथ ही जो बैंडर लाइसेंस धारक होते है, वह रेलवे स्टेशन पर नियमानुसार कार्य करते है। लेकिन माफिया अन्ना की आड़ में छुपे अवैध बैंडर प्रतिबंधित और दूषित सामग्री लेकर अवैध रूप से ट्रेनों के आते ही दौड़ लगाकर बिक्री शुरू कर देते है। ट्रैन छूटने के डर से यात्री भी बिना जांच पड़ताल के इन अवैध बैंडरो से दूषित प्रतिबंधित सामग्री खरीद लेते है। जिसके चलते लाखो करोड़ो रूपया खर्च करके स्टॉल का ठेका लेने वाले और लाइसेंस धारी बैंडरो का भारी नुकसान तो होता ही है, साथ ही रेलवे के राजस्व को भी करोड़ो की हानि होती है। लगातार समाचार प्रकाशित होने के बावजूद भी रेलवे की सुरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा करने वाला बल तथा जिम्मेदार अधिकारी कुंभकर्णी नींद सो रहे है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here