Home उत्तर प्रदेश मदरसे बच्चों को देश की मुख्य धारा ओर समाज में जोड़ने की...

मदरसे बच्चों को देश की मुख्य धारा ओर समाज में जोड़ने की शिक्षा दे

22
0

झांसी। डा० इफ्तिखार अहमद जावेद, अध्यक्ष उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा मदरसा इस्लामिया जामा मस्जिद निस्वां मिनी आई०टी०आई० तथा मदरसा हाजी शाकिर इस्लामिया बुन्देलखण्ड कालेज बाहर अलीगोल खिड़की झाँसी का निरीक्षण किया गया। मिनी आई०टी०आई० झाँसी में अध्यक्ष द्वारा परीक्षणार्थीयों से वार्ता की गई तथा परीक्षण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी संस्था में उपलब्ध संसाधनों का निरीक्षण किया गया तथा संस्था को उत्कृष्ट बनाने के लिये उच्च स्तर पर प्रयास करने के लिये आश्वासन दिया गया। मदरसा हाजी शाकिर इस्लामिया बुन्देलखण्ड कालेज बाहर अलीगोल खिडकी झाँसी में अध्यक्ष द्वारा प्रत्येक कक्षा का निरीक्षण किया गया। कुछ कक्षों में फर्नीचर उपलब्ध न होने पर मदरसा प्रबन्धक को फर्नीचर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। यहां के शिक्षकों को सम्बोधित करते हुये अध्यक्ष द्वारा शिक्षा में नवीन प्रयोगों को सम्मिलित करते हुये। छात्रों को शिक्षा दें। कुछ शिक्षकों द्वारा मदरसे संचालन के समय को बदले जाने की मांग रखी गयी जिस पर अध्यक्ष द्वारा उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। अध्यक्ष की अध्यक्षता में विकास भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जनपद झाँसी के अनुदानित मदरसों के समस्त प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं शिक्षणोत्तर कमचारियों द्वारा भाग लिया गया। मदरसे के शिक्षकों की ओर से हज अवकाश, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, शिक्षको के जीवन बीमा के सम्बन्ध में मांग रखी गयी। अध्यक्ष ने बताया कि मदरसे के शिक्षक मदरसे के बच्चों को ऐसी शिक्षा दें जिससे मदरसे के बच्चे देश और समाज की मुख्यधारा में जुड़ सके। मदरसे के शिक्षक बधाई के पात्र है जो समाज के सबसे नीचे के पायदान पर है तथा उन्हें शिक्षित कर रहे है। शिक्षा की महत्वता पर अपने विचार रखें तथा बताया कि मा० प्रधानमंत्री जी की कामना है कि मुस्लिम समुदाय के बच्चों के एक हाथ में कुरान हो तथा एक हाथ में कम्प्यूटर होना चाहिये तथा मदरसे में मातृत्व अवकाश, बाल्य देखभाल अवकाश आदि को लागू करने के लिये मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ में शीघ्र ही प्रस्ताव लाया गया है तथा इसको लागू किया जा रहा है। प्राथमिकता केवल छात्रों को मुख्यधारा में लाने की है। विज्ञान एवं गणित को अनिवार्य करने हेतु प्रयास किया जा रही है। मदरसों में बायोमैट्रिक उपस्थिति लगाने हेतु भी शीघ्र आदेश पारित किये जायेंगे। अन्त में मदरसा शिक्षक संघ द्वारा अध्यक्ष को शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।निरीक्षण के समय मो० तारिक, उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, झाँसी मण्डल झाँसी भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here