Home उत्तर प्रदेश झाँसी में स्थित हैं एक अनोखा मंदिर – माधव बेड़िया सरकार यहां...

झाँसी में स्थित हैं एक अनोखा मंदिर – माधव बेड़िया सरकार यहां मुस्कुराती हैं हनुमान जी की प्रतिमा

27
0


झांसी। श्री हनुमान का एक अनोखा मंदिर ख़ुशी से नृत्य करते हुए बजरंगबली झाँसी राम भक्त का यह अनोखा मंदिर उत्तर प्रदेश के झाँसी जिले में स्थित हैं जी हां हम आपको ऐसे मंदिर की सच्ची कहानी बताने जा रहे हैं, जोकि एक मात्र मंदिर झाँसी में स्थित हैं बाधव बेड़िया सरकार के नाम से ऐसी हनुमान की मूर्ति आपने न कहीं देखी होंगी और न ही कहीं सुनी होंगी, आखिर क्या कहानी हैं इस मंदिर की आइए जानते हैं मंदिर के पुजारी जी से मंदिर के पुजारी अनूप पाठक जी बताते हैं कि ज़ब राम जी रावण का वध करके अयोध्या वापस आए तब राम जी का राज्याभिषेक हुआ और उस दौरान हनुमान खुश होकर नृत्य करने लगे और माता सीता का आशीर्वाद लिया उन्होंने आशीर्वाद दिया साथ ही उन्हें पुत्र कहा यह सुनकर वह झूम उठे उन्होंने नृत्य किया इसलिए उनकी यह मूर्ति नृत्य करते हुए हैं जोकि आपने कहीं न देखी होंगी अक्सर हनुमान जी कि मूर्ति गदा लिए हुए नजर आती हैं पर यहां हनुमान जी एक हाथ सिर पर और दूसरा कमर पर रखे हुए नजर आते हैं नृत्य करते हुए

खास बात
यहा हनुमान जी को सिर्फ लंगोट ही नहीं पहनाई जाती पूरे वस्त्र पहनाए जाते हैं, साथ ही मंदिर में दो दरबान भी बिठाए जाते हैं, और माना गया हैं कि यह मंदिर सैकड़ो साल पुराना हैं, कहा जाता हैं कि मुस्कुराते हुए हनुमान जी के दर्शन करने से हर संकट दूर हो जाते हैं, यहां मंदिर में आए भक्तो का कहना हैं कि बहुत साल पहले बहुत ही छोटा सा मंदिर था हनुमान जी का लोगों कि इतनी मनोकामनायें पूरी हुई आज सभी देवी देवताओं कि मूर्ति स्थापित हो गई हैं यही कारण हैं कि यहां भक्तों कि भीड़ रहती हैं इस मंदिर में पान और मेवे का प्रसाद चढ़ाया जाता हैं
रिपोर्ट – पिंकी मिश्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here