Home उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत कन्या भ्रूण हत्या पर किया जागरूक

राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत कन्या भ्रूण हत्या पर किया जागरूक

26
0

झांसी। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय झांसी में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत चल रहे सप्तदिवसीय विशेष शिविर का पंचम दिवस संपन्न हुआ। जिसके प्रथम सत्र में स्वयंसेविकाओं द्वारा “औपचारिक शिक्षा या नियमित रोजगार में रहने वाले रहने वाले युवाओं का सर्वेक्षण कार्य” मलिन बस्ती खुशीपुरा व तालपुरा में संपन्न किए जाने के साथ ही जागरूकता रैली निकाली । जिसमें स्वयंसेविकाओं ने मलिन बस्ती में रहने वाले परिवारों से संपर्क कर सर्वेक्षण कार्य किया। तत्पश्चात महाविद्यालय में आयोजित हुए बौद्धिक सत्र में कन्या भ्रूण हत्या पर कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में एम.एल.बी. मेडिकल कॉलेज झांसी की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. विद्या चौधरी व पार्थ फाउंडेशन लखनऊ की निदेशक श्रीमती रंजना सिंह बुंदेला उपस्थित रही। जिन्होंने हमारे समाज में वर्षों से चली आ रही कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथा पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि कन्या तो समाज का आधार होती है, जो आज के समाज में पुरुषों के बराबर कदम से कदम मिलाकर चल रही है। फिर भी समाज के कई ऐसे क्षेत्र हैं ,जहां कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथा आज भी प्रचलित हैं। आज ऐसे समाज को जागरूक करने की अत्यंत आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेनू सिंह ,कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अजय शंकर यादव कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम द्वारा किया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुभा श्रीवास्तव ,पूर्व प्राचार्य बी. बी . त्रिपाठी , डॉ.ज्योति सिंह गौतम,श्रीमती नीलम चौधरी, डॉ. सीमा श्रीवास्तव ,श्री कमलेश कुमार ,डॉ.ज्योति श्रीवास्तव डॉ. दीप सिंह ,डॉ.अजीत कुमार सिंह, श्री मुकेश सिंह ,श्री राम संजीवन भास्कर आदि प्राध्यापक व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here