झांसी। झांसी जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव निष्पक्ष शांतिपूर्ण कराने के लिए तैयारी तेज स्तर पर शुरू कर दी गई है। आज वरिष्ठ अधिवक्ता मदन मोहन श्रीवास्तव को जिला अधिवक्ता संघ का एल्डर कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। जिलाधिवकता संघ के अध्यक्ष ओर सचिव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता मदन मोहन श्रीवास्तव को जिला अधिवक्ता संघ झांसी का चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए एल्डर्स कमेटी का चेयरमैन पद का दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने पत्र में लिखा कि मदन मोहन श्रीवास्तव अन्य सदस्यों के साथ मिलकर तत्काल मीटिंग आहूत कर आगामी 2025=2026 के जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव निष्पक्ष शांतिपूर्ण कराने की तैयारी संपन्न कराए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


