झांसी। भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती आठ नवंबर को बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाई जाएगी। जयंती के उपलक्ष्य में बड़ागांव गेट बाहर शंकर जी का मंदिर के पास से भगवान शत्रबाहु जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा पूरे नगर में भ्रमण कर भगवान परशुराम जी चौक स्थित विवाह में समापन होगी। तत्पश्चात समाज के सभी लोगों का सम्मान किया जाएगा। इसके उपरांत भगवान सहस्त्रबाहु जी की जयंती की पूर्व संध्या पर भगवान शास्त्रबाहु जी चौक पर दीपदान होगा। जयंती पर लक्ष्मी गार्डन में दीपावली मिलन समारोह के साथ जयंती मनाई जाएगी।गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान भगवान सह्रबाहु अर्जुन जयन्ती समारोह महासमिति के सम्बंध में कलचुरि समाज के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र राय, संयोजक रामेश्वर राय एडवोकेट ने बताया की सर्पूण भारत वर्ष में कल्चुरी वंश के आराध्य देव भगवान सहस्रबाहु अर्जुन की जयंती दीपावली के उपरान्त धूमधाम मनाई जाती है। इसी कम में झाँसी के कलचुरि कलवार समाज के सभी वंशज जिसमे राय, ओमहरे, शिवहरे, चौकसे. जायसवाल एवं अन्य उप वर्ग के सभी सामाजिक बंधु हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी की भांति दिनांक 8 नवम्बर 2024 को भगवान सहस्रबाहु अर्जन मन्दिर शंकर सिंह का बगीचा , बड़ागांव गेट अन्दर, झासी से शोभा यात्रा प्रारम्भ की जायेगी जो बड़ा बाजार., मानिक चौक , सिंधी तिराहा, पंचकईया तिराहा, खण्डेराव गेट. पुरानी तहसील, जीवन शाह तिराहा, ईलाइट चौराहा से लक्ष्मी गाईन, अशोक तिराहा होटल तिराहा, सिविल लाइन झांसी पर समापन होगा। शोभा यात्रा निकाल के पूर्व भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन मन्दिर, शंकर सिंह का बगीचा , बडागांव गेट अन्दर झांसी पर भगवान का हवन उपरान्त प्रसाद वितरण होगा। शोभा यात्रा समापन के उपरान्त लक्ष्मी गार्डन विवाह घर में ही कलचुरि कलवार समाज की सभा आयोजित होगी। जिसमें दीपावली मिलन समारोह एव समाज की विभिन्न विभूतियों का सम्मान समारोह होगा। इसके पूर्व भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की जयंती पर पूर्व संध्या पर गुरुवार की सायंकाल 6 बजे पुराना झांसी होटल चौराहा जो अब सह्रबाहु अर्जुन चोराहा के नाम से जाना जाता है। उस स्यान पर जहां राजराजेखर भगवान सहस्त्रबाहु अजुन की मर्ति स्थापित की जानी है। वहां पर उनके चित्र पर दीपदान का आयोजन सम्पन्न होगा । पत्रकार वार्ता में रामस्वरूप राय “कक्का” ,श्रीराम राय, वीरेंद्र राय राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, राजकुमार राय, महेश राय, रामबाबू राय, रामेश्वर राय एडवोकट, जुगल शिवहरे,.बी.डी. राय. भरत राय, विष्णु शिवहरे, कृष्ण मुरारी राय , हदेश राय, भारत भूषण राय, अध्यक्ष राय समाज, अनिल राय महामंत्री, नवीन राय कोषाध्यक्ष , शिवम राय मंत्री, चिम्मन शिवहरे, संजीव संजय महाजन, अनिल जायसवाल सुनील जायसवाल, मुरली राय, नीलराय .हरीश राय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






