झाँसी। 22 अप्रैल को भगवान परशुराम के जन्मोत्सव की शोभा यात्रा लक्ष्मी व्यायाम मंदिर खंडेराव गेट से सभी ब्राह्मण संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में निकाली जाएगी। यात्रा की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए यात्रा संयोजक तथा राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया ने बताया कि शोभायात्रा में पांच डीजे बैंड, भगवान परशुराम का स्वरूप, भगवान वामन देव का स्वरूप, ब्रह्मा जी का स्वरूप, सरस्वती माता का स्वरूप, गायत्री माता का स्वरूप बग्गी पर पर सवार होकर चलेंगे। शोभा यात्रा खंडेराव गेट, पंचकुइयां, कोतवाली गंदीगर् का टपरा, सराफा बाजार, मालियों का तिराहा, गांधी रोड, रानी महल, सिंधी तिराहा होकर होकर लक्ष्मी व्यायाम मंदिर पर समाप्त होगी। शोभा यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा। अंचल ने कहा कि अक्षय तृतीया वह मुहूर्त है, जिस दिन किया हुआ कोई भी कार्य अक्षय होता है, अर्थात किए हुए कार्य का छय नहीं होता है। उन्होंने नगरवासियों सहित विप्रजनों से अपील करते हुए कहा कि सभी शोभायात्रा में आकर प्रभु के दर्शन लाभ प्राप्त कर, शोभा यात्रा का स्वागत करज़् अक्षय पुण्य की प्राप्ति करें।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





