झांसी। प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर उनकी शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से भगवान परशुराम सेवा संस्थान के तत्वावधान में निकाली जाएगी। रविवार को वेतवा क्लब में आयोजित की गई पत्रकार वार्ता में भाजपा नेता अंचल अडजरिया ने जानकारी देते हुए बताया की प्रति वर्ष अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर निकाली जाने वाली भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा इस बार भी 2 मई को एलवीएम स्कूल प्रांगण से दोपहर तीन बजे प्रारंभ होगी। उन्होंने कहा शोभायात्रा की पूर्ण तयारी हो चुकी है। उन्होंने कहा शोभायात्रा एलवीएम से शुरू होकर खंडेराव गेट से कोतवाली होते हुए गंदी घर टपरा से सर्राफा बाजार, मालिनों का चौराहा, बड़ा बाजार से सुभाष गंज होते हुए रानीमहल से सिंधी तिराहा होकर कोतवाली से वापस एलवीएम प्रांगण में समाप्त होगी। इस दौरान शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत ओर भोजन प्रसादी आदि वितरण होगा। पत्रकार वार्ता के दौरान अनिल दीक्षित, दीपक ब्यास, पुरसोत्तम स्वामी, आलोक चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






