Home उत्तर प्रदेश धूमधाम से निकली भगवान परशुराम की शोभायात्रा, सांसद अनुराग शर्मा ने की...

धूमधाम से निकली भगवान परशुराम की शोभायात्रा, सांसद अनुराग शर्मा ने की पूजा रचना

27
0

झांसी। शुक्रवार को भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा का नगर भ्रमण हुआ। शोभायात्रा में झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने भगवान परशुराम का स्वरूप की पूजा अर्चना की। इसके बाद शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया। भगवान परशुराम के प्रकट उत्सव के अवसर पर भव्य एवं विशाल शोभायात्रा, यात्रा संयोजक अंचल अड़जरिया के संयोजन में निकाली गई । सर्वप्रथम परशुराम चौक पर पहुंचकर सभी ब्रह्म बंधुओ ने भगवान परशुराम का पूजन अर्चन किया तत्पश्चात परशुराम चौक पर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ फिर 4ः00 बजे शाम को लक्ष्मी व्यायाम मंदिर से भगवान परशुराम के स्वरूप का पूजन कर शोभा यात्रा रवाना हुई जिसमें सैकड़ो की संख्या में ब्रह्म बंधु जय जय परशुराम के नारे लगाते हुए चल रहे थे । इस अवसर पर सांसद अनुराग शर्मा, विधायक बाबूलाल तिवारी, विधायक रवि शर्मा, कार्यक्रम के अध्यक्ष अखिलेश तिवारी उर्फ कम्मू, कार्यक्रम के महामंत्री मैथिली मुद्गल, कार्यक्रम समन्वयक दीपक व्यास, कार्यक्रम कोषाध्यक्ष अनिल दीक्षित सहित परशुराम सेवा संस्थान के राजीव बबेले, अनुज त्रिपाठी, आलोक चतुर्वेदी, चंद्रशेखर तिवारी, के0के0 दुबे, सुशील भार्गव, दिलीप शर्मा, अखिलेश शर्मा, सुनील पुरोहित, राहुल मिश्रा, मंजुल पुरोहित, ऋषिकेश रावत, प्रशांत रिछारिया, संजीव नायक, आर0के0 सहारिया, विवेक पाठक, अनिल सुडेले, संजय गोस्वामी आदि चल रहे थे । यात्रा खंडेराव गेट, पंचकुईया, कोतवाली, गंधिगर का टपरा सर्राफा बाजार, बड़ा बाजार, गांधी रोड, सुभाष गंज, रानी महल, सिंधी तिराहा होकर लक्ष्मी व्यायाम मंदिर पहुंची । शोभा यात्रा का स्वागत संपूर्ण बाजार के अंदर पुष्पवर्षा कर जगह-जगह किया गया। लक्ष्मी व्यायाम मंदिर पहुंचकर यात्रा सभा में परिवर्तित हो गई । जहां पर यू0पी0एस0सी परीक्षा में चयनित हुए अनिकेत शांडिल्य, रजत त्रिपाठी, प्राची दीक्षित, रचना सोनकिया व उनके माता-पिता का सम्मान किया गया । यू0पी0एस0सी0 में चयनित चारों अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा की तैयारी कर रहे मेधावियों को मार्गदर्शन देने के लिए हमेशा उपलब्ध रहने की बात कही। अभ्यर्थियों के माता-पिता ने अभ्यर्थियों की दिनचर्या और मेहनत के विषय में बताया । संचालन अंचल अड़जरिया ने व आभार अनिल दीक्षित ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here