झांसी। बबीना थाना क्षेत्र के सिमरावारी के पास एक्टिवा से घर जा रहे सर्राफा व्यापारी से चार बदमाशों ने तमंचा अड़ाकर लाखो रूपयो से भरा जेवरात का बैग लूट लिया। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। घटना में कितनी सत्यता है।जानकारी के मुताबिक बबीना थाना क्षेत्र के आरा मशीन मछली मंडी के पास रहने वाले विनोद सोनी की बबीना में रामराजा ज्वेल्स के नाम से दुकान है। आज उनके पिता दुकान बंद कर जेवरातों से भरा बैग लेकर घर जा रहे थे। जैसे ही वह सिमरावरी के पास सुनसान इलाके में पहुंचे तभी चार बदमाशों ने उन्हे रोक लिया और तमंचा अड़ाकर बैग लूट कर ले गए। पुलिस मौके पर जांच पड़ताल कर रही है। लूटा गया माल की कीमत तीस से पैंतीस लाख बताई जा रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





