Home उत्तर प्रदेश कार्यालय में अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों की ली लोकेशन और दिए निर्देश

कार्यालय में अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों की ली लोकेशन और दिए निर्देश

30
0

झांसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सर्वोच्च प्राथमिकता है की समस्त अधिकारी/ कर्मचारी समय से कार्यालय में उपस्थित होकर जनसमस्याओं को सुने और उनका समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। आज इसी को सत्यापित करने और हकीकत से रूबरू होने के लिए जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने पूर्वान्ह 10:15 बजे कार्यालय अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड नगरीय द्वितीय एवं कार्यालय अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड ग्रामीण का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण से जहां विद्युत विभाग कार्यालय में हड़कंप मच गया, वहीं दूसरी ओर विभिन्न कार्योंवश कार्यालयों में आए आम जन एवं शिकायतकर्ता प्रसन्न हो गए। कार्यालय अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड नगरीय द्वितीय एवं कायौलय अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड ग्रामीण झॉसी का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कार्यालय अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड नगरीय द्वितीय मैं र्सव प्रथम उपस्थिति पंजिका को देखा और कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की। उपस्थिति पंजिका के अनुसार तैनात 13 कर्मचारियों में से 03 कर्मचारी उपस्थित पाये गये। शेष 10 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।अनुपस्थित कर्मचारी सन्तराम कार्यालय सहायक 6, राजेश गुप्ता टीजी-2, सचिन सिंह कार्यालय सहायक7, दिनेश कुमार टीजी-2, बाबूलाल कार्यालय सहायक 8, गुरूदीप टीजी-2, स्वतन्त्र साहू कार्यालय सहायक 9, शैलेन्द्र कुमार टीजी-2, सुश्री श्रेष्ठा गुप्ता कार्यालय सहायक 10 ,श्रीमती पुष्पा देवी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इसके अतिरिक्त उप खण्ड अधिकारी मुन्नालाल पॉवर हाउस भी अनुपस्थित पाये गये। उपरोक्त स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए गए कि उक्त कर्मचारियों को बिना पूर्व सूचना/अनुमति के अनुपस्थित रहने के कारण वेतन रोकने की कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। विद्युत वितरण खंड कार्यालय नगरिया द्वितीय निरीक्षण के दौरान उपस्थित संविदाकर्मी द्वारा शिकायत की गई कि कार्यालय में तैनात कार्यालय सहायक सन्तराम द्वारा कर्मचारियों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। निर्देश दिए गए कि अधिशासी अभियन्ता द्वारा उक्त प्रकरण की जांच करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के कार्यालय निरीक्षण के दौरान यह देखा गया कि अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड नगरीय द्वितीय विलम्ब से कार्यालय आये, जिस पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देश दिए गए कि वह स्वयं कार्यालय में ससमय उपस्थित हो एवं अन्य कर्मचारियों की कार्यालय में समय से उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा कार्यालय की अन्य समस्याओं को देखें, ताकि कर्मचारियों की लापरवाही के कारण विद्युत वितरण सम्बन्धी कार्य प्रभावित न हो। तदोपरांत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कार्यालय अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड ग्रामीण के निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड ग्रामीण स्वयं उपस्थित पाये गये। उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया एवं पाया गया कि केवल 01 कर्मचारी अनुपस्थित है, जिसकी अनुपस्थिति दर्ज की गई है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने निरीक्षण पर विभिन्न पटलों का विस्तृत निरीक्षण किया और साफ-सफाई किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान संपूर्ण कार्यालय परिसर की साफ सफाई किए जाने के निर्देश देते हुए कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि वर्तमान में संचारी रोगों के दृष्टिगत उक्त स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने निर्देश दिए गए कि अपर नगर आयुक्त नगर निगम के माध्यम से उक्त गंदगी/कूड़ा-करकट को साफ करवाते साफ-सफाई को और बेहतर किए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड नगरीय द्वितीय अनुभव कुमार, अधिशासी अभियंता ग्रामीण शैलेंद्र कटियार आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here