Home उत्तर प्रदेश नोएडा में रहकर UK के लोगों से दस लाख की ठगी करने...

नोएडा में रहकर UK के लोगों से दस लाख की ठगी करने वाला झांसी से दबोचा

17
0

झांसी। शोशल मीडिया के बढ़ते चलन में साइबर अपराधी भी खूब सक्रिय हो गए। लगातार केंद्र ओर प्रदेश सरकारों द्वारा लोगों को साइबर अपराध का शिकार होने से बचाने के लिए तरह तरह से जागरूक किया जा रहा है। लेकिन लोग एक का दस गुना करने का लालच में फंस कर साइबर अपराधियों का शिकार हो रहे है। उत्तराखंड की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे ही साइबर अपराधी को झांसी से गिरफ्तार कर लिया। जो नोएडा में पढ़ाई करने के दौरान किराए का कमरा लेकर रहकर उत्तराखंड के लोगों के साथ करीब दस लाख से अधिक रकम की धोखाधड़ी करके भाग कर झांसी में किराए के मकान में रह रहा था। देर रात थाना सीपरी बाजार पुलिस की मदद से उत्तराखंड की क्राइम ब्रांच टीम ने उसे लहर गिर्द इलाके से दबोच लिया और उसे अपने साथ ले गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गरोठा क्षेत्र निवासी प्रखर त्रिपाठी नोएडा में रहकर पढ़ाई कर रहा था। इस दौरान वह साइबर अपराधियों के साथ मिलकर एक गैंग में शामिल हो गया और उसने लोगों को एक का दस गुना करने का लालच देकर उन्हें ठगना शुरू कर दिया। उत्तराखंड की क्राइम ब्रांच टीम ने इस गिरोह के कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल भेजे गए साइबर अपराधियों में कलकत्ता, दिल्ली, बिहार जैसे राज्यों के रहने वाले लोग थे। इन्हीं में से एक पारस त्रिपाठी था। जिसने उत्तराखंड के लोगों के साथ करीब दस लाख की अधिक की ठगी की है। उत्तराखंड की क्राइम ब्रांच टीम शनिवार की देर रात झांसी के थाना सीपरी बाजार पहुंची और सर्व लांस के माध्यम से सीपरी पुलिस के सहयोग से ग्वालियर रोड स्थित लहर गिर्द में एक मकान में छापा मारकर पारस त्रिपाठी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड पुलिस द्वारा गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने की खबर मिलने पर पारस त्रिपाठी यहां झांसी में किराए का कमरा लेकर रह रहा था। बताया जा रहा है कि यह साइबर अपराधी ठगी का पैसा फर्जी अकाउंट से तत्काल निकाल कर बिट कॉइन में लगाते थे। क्राइम ब्रांच उसे अपने साथ ले गई है। जहां उससे पूछताछ की जाएगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here