Home उत्तर प्रदेश शराब की दुकानों की हुई नीलामी, देशी की 290, कंपोजिट 119, पांच...

शराब की दुकानों की हुई नीलामी, देशी की 290, कंपोजिट 119, पांच मॉडल शॉप हुए आवंटित

28
0

झांसी। ई लाटरी प्रक्रिया के तहत जिला प्रशासन और आबकारी विभाग की देखरेख में शराब की दुकानों की नीलामी शांतिपूर्ण संपन्न हुई। इसमें 290 देशी, 119 कम्पोजित, पांच मॉडल शॉप ओर चार भांग की दुकानों की नीलामी हुई। जनपद झांसी में बुधवार को शासन के निर्देशानुसार आठ वर्ष बाद ई लाटरी के तहत शराब ओर भांग की दुकानों की नीलामी हुई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ओर आबकारी अधिकारी मनीष कुमार की देखरेख में भोजला मण्डी में भारी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। इस दौरान 290 देशी, 119 कंपोजिट, पांच मॉडल शॉप ओर चार भांग की दुकानें नीलाम हुई। शासन ने इस बार आवेदन की फीस बढ़ा दी थी। इस बार आवेदन शुल्क देशी की 60 हजार, मॉडल शॉप 90 हजार, कंपोजिट 85 हजार ओर भांग की दुकान की 25 हजार रुपए शुल्क रखा गया था। इस दौरान इस बार करोड़ों के राजस्व का मुनाफा हुआ। साथ ही शराब नीलामी प्रक्रिया में इस बार शराब के ठेकों में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा रही साथ ही कई पुराने चेहरों के नाम आवंटन में हो सके।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here