
झांसी। एक दबंग शराब कारोबारी ने पहले पुलिस से जमकर अभद्रता की ओर फिर वीडियो बनाकर उसे शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो में शराब कारोबारी अपने साथियों के साथ पुलिस को घेरे हुए है और धक्का मुक्की कर गंभीर आरोप लगा रहा है। यह वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस पर लोग तरह तरह के आरोप लगा रहे ओर शराब कारोबारी अपना भौकाल टाइट कर रहा है।जानकारी के मुताबिक दशहरा पर्व पर सीपरी बाजार थाना क्षेत्र नंदन पुरा रोड पर स्थित एक शराब की दुकान के पास पीआरवी गाड़ी अपने प्वाइंट पर खड़ी थी। तभी दो शराबी युवक आपस में झगड़ने लगे। मारपीट होते देख पीआरवी ने उन्हे अलग अलग करने का प्रयास किया। तभी शराब कारोबारी अपने कुछ साथियों के साथ आ गया और सिपाहियो के साथ जमकर चिल्ला चिल्ला कर अभद्रता करते हुए वर्दी का खुले आम अपमान किया साथ ही उसने कई गंभीर आरोप भी लगा दिए। शराब कारोबारी और उसके साथियों से खुद को घिरा देख पीआरवी चुपचाप चली गई। लेकिन शराब कारोबारी ने अपना रूतवा कायम करने को पुलिस को खरी खोटी सुनाने का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और जमकर भोकाल टाइट कर रहा है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






