झांसी। लायंस क्लब इंटरनेशनल 321 B2 21 जरूरतमंद कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम झोकन बाग नारायण धर्मशाला के बगल में मुख्य अतिथि श्रीमती बबीता सिंह चौहान महिला आयोग अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश) एवं इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन जितेंद्र सिंह चौहान के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआकार्यक्रम की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सीए अनिल अरोरा एवं फर्स्ट लेडी ऑफ डिस्ट्रिक्ट अलका अरोरा द्वारा किया गया।कार्यक्रम सर्वप्रथम में कन्या विवाह प्रभारी लायन पूनम डे द्वारा सबको कार्यक्रम की जानकारी दी गई।जिसमें की आर्य समाज रीति रिवाज से नई जोड़ियों को आचार्य द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ जयमाला करवा की मंच पर बिठाया गया। जिनका की फर्स्ट लेडी ऑफ़ डिस्ट्रिक्ट लायन अलका अरोरा जी के द्वारा परिचय सबको प्रस्तुत किया गया। इसके बाद आशीर्वचन स्वरूप उप मंडल अध्यक्ष प्रथम सन्मति सर्राफ एवं उप मंडल अध्यक्ष द्वितीय शरद अग्निहोत्री एवं पूर्व गवर्नर सर्वश्री वीरेश्वर शुक्ला , प्रदीप अरोरा(जी एल टी कोऑर्डिनेटर),राजीव बब्बर ,नवीन गुप्ता, द्वारा नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया गया!वही डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा अपने संबोधन में यह बताया की विभिन्न गांवों और विभिन्न तत्वों से इन बच्चों को चयन कर 18 वर्ष से ऊपर की बालिका एवं 21 वर्ष ऊपर के बालक के जोड़ों को ही इस कार्यक्रम में रजिस्टर करा कर सभी सामान सदस्य भेंट कर उपहार स्वरूप इन बच्चों को घर का सामान, पलंग, प्रेस,सूट, साड़ी, बर्तन , मंगलसूत्र, एवं जरूरत का हरसमान इन नव दंपतियों को आशीर्वाद स्वरूप भेट दिया गया, वही अतिथि के रूप में पधारे युवा एलसी आई एफ वाइज एरिया लीडर एमजेएफ अभिनव सिंह द्वारा इस प्रकार का शादी समारोह पूरे मल्टीप्ल पर एक सुनहरे यादगार के रूप में याद किया जाएगा ऐसा कहते हुए एक उत्कृष्ट कार्य बताया! तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि एमजेएफ लॉयन जितेंद्र सिंह चौहान द्वारा ऐसा कार्य निश्चित तौर पर जमीनी रूप से जुड़े कार्य होना बताया एवं इससे जरूरतमंद लोगों तक सच्ची सेवा पहुंचती है ऐसा कहा गया साथ ही साथ डिस्ट्रिक्ट में हो रहे काम के लिए कैबिनेट सेक्रेटरी मिनी अरोरा की प्रशंसा भी की गई! अंत में मुख्य अतिथि बबीता सिंह चौहान द्वारा देश में महिलाओं के प्रति जागरूकता एवं महिलाओं को सफल बनाने के लिए और आर्थिक सुविधा प्रदान करने के लिए इस प्रकार के आयोजन को अति उत्तम बताया गया एवं हर वर्ष इस प्रकार के कार्यक्रम विभिन्न संगठन करें ऐसा उन्होंने मंच के माध्यम से हर संस्था को आवाहन किया। कार्यक्रम के अंत में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सीए अनिल अरोरा एवं लायन प्रीति नेवालकर (विमेन एम्पायरमेंट चेयरपर्सन)जी के साथ आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह शॉल पहनाकर सम्मानित भी किया गयाविवाह समारोह में मौजूद समाजसेवियों में लायन शोभित अग्रवाल (कैबिनेट ट्रेजरर) तरुण गांधी (जीएसटी कोऑर्डिनेटर) सुनीता सर्राफ,अशोक विलगैया,अरुणा विलगैया, श्री अशोक सुरी, राजकुमार समाधियां,, तुलसी राम जी,सारिका अग्रवाल,मीनू खान,संगीता अग्रवाल,मनेंद्र राय,विवेक बाजपेई,विजय पहाड़िया, जितेंद्र सेठ,रविका खरे,उषा सेन ,वसुधा प्रेमानी,विनीता शुक्ल,प्रभा गुप्ता, संजय गेडा, सुधीर गुप्ता,राकेश गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल,महेंद्र दीवान ,विनोद पहलहनी,मनोज अरोरा, डी एस अग्रवाल,एम पी सिंह बुंदेला,जगदीश पचौरी, बालकिशन अरोरा, एच पी वर्मा, किरण थापर,विजय खत्री, नीतू साहू ,पूर्णिमा गोयल,एवं अन्य शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी लॉयन मिनी अरोरा द्वारा किया गया एवं आभार लॉयन कल्पना पांडे एवं डिस्ट्रिक्ट पी आर ओ दीपांशु डे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






